India Prime News

सनकी पागल सहित तीन की मौत,एक गंभीर

सनकी पागल सहित तीन की मौत,एक गंभीर

बीती रात नाथनगर के रन्नूचक पंचायत के मकनंदपुर गांव की है घटना

एसएसपी ने घटनास्थल का किया दौरा,बोले बढ़ सकती हैं मृतकों की संख्य

नाथनगर/विवेक कुमार:एसएसपी ने घटनास्थल का किया दौरा,बोले बढ़ सकती हैं मृतकों की संख्यानाथनगर/विवेक कुमार:बीती रात नाथनगर थाना क्षेत्र के रन्नूचक पंचायत के मकनंदपुर गांव में एक सनकी पागल ने बासा पर अपने मवेशी की देखभाल कर रहे वयोवृद्ध व्यक्ति की लाठी से पीटकर किसान राजीव राय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जयप्रकाश राम का इलाज के दौरान मौत हो गई ।घटना की सूचना पर रोते चिल्लाते स्वजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण बासा पर पहुंचे।तब तक सनकी पागल छोटू राय फरार हो गया।इस क्रम में रस्ते में भी गांव के ही एक युवक जिसका नाम छोटू राय ही है।वह मोबाइल से बात कर रहा था।उसके सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया।जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके अलावा सनकी ने अपने भाई कारे राय,भतीजा कन्हैया राय,ग्रामीण गुदेश राय और गणेश राय,अनुज राय को भी मारकर जख्मी कर दिया था। सनकी ने गांव में शाम सात बजे ही घटना की अंजाम देना शुरू कर दिया था। पूर्व में भी ही यह इस तरह के घटना को अंजाम दे चुका है।लेकिन किसी की मौत नहीं हुई थी। जब शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे दो लोगों की मौत हो गई तो लोग हक्का बक्का रह गए और उग्र होकर सनकी पागल को ढूंढने लगे। सनकी गांव में ही पकड़ा गया और आक्रोशित ग्रामीण ने हाथ – पांव बंधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। नाथनगर पुलिस को जब घटना की सूचना मिली कि एक सनकी ने दो लोगों को मारकर मौत के घाट उतार दिया और ग्रामीण उक्त आरोपित की पिटाई कर रहे हैं।इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सनकी को ग्रामीण के चंगुल से छुड़ाया।लेकिन वह अधमरा हो चुका था।तत्काल उसे जेएलएनएमसीएच में भर्ती करवाया।जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

ग्रामीण कन्हैया राय ने बताया कि कुछ दिन से वह यहां नहीं रहता था। वह अपने ननिहाल अमरपुर में रह रहा था।वहां भी उसने तीन चार आदमी को मारा पीटा था। इसके बाद वहां से उसके मामा ने हांथ पांच बांधकर उसे यहां पहुंचा दिया। मृतक राजीव राय सनकी छोटू राय का रिश्ते में चाचा लगता था।जयप्रकाश राम भी कुछ दूर में था। उसको भी मारा। सबसे पहले सनकी ने अपने भतीजा कन्हैया राय को मारा।इस पर इसके भाई कारे राय ने कहा क्यों मार रहे हो। भाई को भी डंडे से मारकर घर से भाग गया।यह शरीर से पहलवान था। गुदेश राय गाय दूह रहा था।उसका भी सिर फोड़ दिया। मकनंदपुर के राय टोला
छहकुठ में सनकी पकड़ाया था। कन्हैया ने बताया कि यह ऐसा पागल था कि अक्सर मारपीट करते रहता था। इसी तरह के मारपीट में यह जेल भी गया था। घर से भी कोई मिलने नहीं जाता था।अक्सर यह गांव में जो बाहर से कुछ बिक्री करने आते थे।वह अपना रौब दिखा कर पैसा भी ऐठता था और मारपीट भी करता था।पूरा गांव इससे त्रस्त था।
शनिवार की सुबह करीब नौ बजे एसएसपी हृदयकांत ने घटनास्थल का दौरा किया।उन्होंने ग्रामीण व मृतक के स्वजनों से भी घटना को लेकर पूछताछ की।

एसएसपी हृदयकांत को नाथनगर थाना अंतर्गत मकनंदपुर गांव में सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो डंडे लेकर लोगों से मारपीट कर रहा है। रास्ते में जो मिल रहे हैं,वह उन लोगों से मारपीट कर रहा है।कई लोग जख्मी हुए हैं।सूचना की सत्यापन के लिए जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है,और दूसरे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।घटना को अंजाम देने वाले के नाम छोटू राय बताया जा रहा है।जिसकी खुद भी मृत्यु हो चुकी है। इस घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है। तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इसकी संख्या बढ़ भी सकती है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आगे विधिवत् कार्रवाई की जा रही है।

 

Exit mobile version