India Prime News

समस्तीपुर शहर के आजाद चौक के पास गोली लगने से युवक ज’ख्मी; पिता ने कहा- जिसने गोली मारी उसी ने पहुंचाया अस्पताल

 

 

समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के आजाद चौक के पास की गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के ही आदर्श नगर स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

 

 

जख्मी युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धरमपुर वार्ड संख्या-5 निवासी अरूण पासवान के 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में बताई गई है। वह मजदूरी का काम करता है। डॉक्टर के अनुसार उसे कमर के पास एक गोली लगी है।

 

वहीं घटना की सूचना पर अस्पताल में पहुंचे नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि जख्मी युवक के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की गई है। मामला कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। जख्मी के होश में आने पर ही कुछ जानकारी मिल सकेगी।

 

फिलहाल पुलिस अपने स्तर से पूछताछ कर रही है। इधर, लोगों में चर्चा के अनुसार अमन कुछ लड़को के साथ आजाद चौक के पास खड़ा था। तभी अचानक फायरिंग की आवाज हुई और वह जख्मी हो गया। चर्चा के अनुसार जख्मी युवक और उसके दोस्तों ने खुद ही अपने पास हथियार ले रखा था।

 

घटना के बाद जख्मी युवक के दोस्तों ने ही बाइक पर ले जाकर उसे कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया है। पिता ने बताया कि जिसने गोली मारा है उसी ने मेरे बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

समस्तीपुर से रामरूप राय की रिपोर्ट

Exit mobile version