India Prime News

सरकार को नही है बेटियों की चिंता:अनिल कुमार

सरकार को नही है बेटियों की चिंता:अनिल कुमार

मधुबनी,(बिहार):बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार गुरुवार को रहिका प्रखंड अंतर्गत सप्ता गांव पहुंचे. जहां पिछले दिनों एक दलित छात्रा की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलकर हत्या की विस्तृत जानकारी ली. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष सकलदेव दास, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विवेक कुमार, प्रदेश महासचिव संजय मंडल, बक्सर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान अनिल कुमार ने कहा की 15 तारीख को हमारे परिवार की बेटी का अपहरण कर बलात्कार किया जाता है और 16 को नग्न अवस्था में उसका शव बगल के पोखर से बरामद होता है और पूरा प्रशासन अभी तक सोया पड़ा है.अनिल कुमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की नीतीश कुमार जी क्या आपके राज्य में इस तरह से दलितों पर अत्याचार होता रहेगा? कब तक बाबा साहेब के मानने वाले लोगों पर इस तरह का अन्याय होता रहेगा? आज तक पुलिस उस दरिंदे को गिरफ्तार नही कर पाई. जो बार बार उस लकड़ी को शादी के लिए डरा, धमका रहा था। यहां तक उठा लेने की भी बात कर रहा था। और अंततः उसकी हत्या हो जाती है और आपकी पुलिस इस दरवाजे पर आकर उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई कारवाई नही कर पाई है।उन्होंने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा वाले नीतीश कुमार कुर्सी बचाने में लगे रहते हैं और हम दलितों के साथ अन्याय होता रहता है। तमाम दलित, शोषित, वंचित वर्ग है वो अपने आप में कुंठित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा की ऐसी घटना होने के बाद एक बेटी को न्याय दिलाने के लिए कोई पुलिस पदाधिकारी, वरीय पुलिस पदाधिकारी उस दरवाजे पर नही पहुंच पाती है यह कैसी विडंबना है। उन्होंने कहा की यह मनुवादी और सामंतवादी विचारधारा के लोग हम दलितों को न्याय दिलाना नही चाहते हैं। हमारी बेटियां पढ़ना चाहती है लेकिन कुंठित मानसिकता के लोग जो सरकार में बैठे हैं वो हमारे बेटियों को आगे बढ़ने नही देना चाहते हैं।अनिल कुमार ने कहा की आज बहुजन समाज पार्टी के तमाम वरीय पदाधिकारी यहां आए है और नीतीश कुमार और यहां के पुलिस कप्तान से कहना चाहते हैं की अविलंब इस घटना को संज्ञान में लीजिए। बहुजन समाज पार्टी किसी भी हालात ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दृढसंकल्पित हैं। इस परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर वो काम करेंगे जो इनके हित में होगा। हम संविधान के मार्फत चलकर उस अपराधी को जो लड़की का अपहरणकर्ता रहा और उसका बलात्कार कर मौत के घाट उतार दिया उसकी जब तक सजा नही हो जाती है बहुजन समाज पार्टी शांत नही बैठेगी। उन्होंने कहा की यहां के पुलिस कप्तान और यहां की प्रशासन अगर दो दिन के अंदर इस घटना में कोई कारवाई नही करती तो बहुजन समाज पार्टी धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर वो कदम उठाएगी।

Exit mobile version