सरस्वती विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद
नम आंखों से महिलाओं ने दी विदाई, एक दूसरे को लगाया अबीर गुलाल
वरुण कुमार:सुलतानगंज थाना क्षेत्र से विभिन्न जगहों से मां सरस्वती विसर्जन को लेकर सुलतानगंज थाना प्रभारी विवेक कुमार जायसवाल ने कमान संभाली, सरस्वती विसर्जन में शहरी क्षेत्र से लेकर पंचायत में जगह जगह चौहरे पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आए। ताकि किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, सरस्वती विसर्जन में,ना ही कोई शरारती तत्व के लोग उद्धव मचाए। इसको लेकर सरस्वती पूजा समिति सदस्यों के द्वारा सरस्वती विसर्जन के दौरान शांति सद्भाव में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर खुशी जाहिर किया, दूसरी तरफ सरस्वती विसर्जन के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे महिला को अबीर-गुलाल लगा, मां सरस्वती की नम आंखों से विदाई दी। महिलाओं ने कहा,साल में एक बार आती हैं। जब घर से बेटी जाती हैं।मन उदास हो जाती हैं। सरस्वती विसर्जन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। विभिन्न कोचिंग सेंटर, के विधार्थी ने शांति पूर्वक धुमधाम से विसर्जन किया,