India Prime News

साईं ओम शांति विजन केयर एंड आप्टिकल सेंटर के मोतियाबिंद का मुक्त ऑपरेशन सिविल लगाया गया

 

भागलपुर: शाहकुंड प्रखंड के कसवा खेरही के पंचायत सरकार भवन मे श्री साईं ओम शांति विजन केयर एंड आप्टिकल सेंटर के द्वारा पंचायत के मुखिया पिंकी देवी के नेतृत्व मे मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन सिविल लगाया गया।

 

जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों आंख से संबंधित मैरिज पहुंचे। डॉ अनूप मैं सभी मरीज का मुफ्त में जांच किया और मुक्त ऑपरेशन करने के लिए बांका बुलाया । डॉ अनूप ने बताया कि सभी मरीज को चश्मा और भोजन , रहने के लिए मुफ्त में और रहने के लिए मुफ्त में दिया जाएगा।

 

 

सुबह से आंख मारिज पंचायत सरकार भवन भीड़ लगी रही। मौके पर पंचायत के मुखिया पिंकी देवी सरपंच नमिता कुमारी महेश कुमार क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

शाहकुंड संवाददाता–भरत पोद्दार

Exit mobile version