India Prime News

साफ़ देख सकते हैं किस तरह लोग सांसद जी को कंधे पर टांग कर गाडी के पास ले जा रहे हैं

साफ़ देख सकते हैं किस तरह लोग सांसद जी को कंधे पर टांग कर गाडी के पास ले जा रहे हैं

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर( Delhi NCR ) में रातभर हुई बारिश से कई इलाकों में हालात खराब हो गए हैं।वहीँ सड़कों पर कई फीट पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.दिल्ली के मिंटो रोड(Minto Road), कनॉट प्लेस (Connaught Place) में एक गाड़ी पानी में डूब गई,भारी बारिश के बाद हालात नदी के तरह हो गए हैं.बताते चले की लोदी स्टेट में पानी भरने की वजह से सांसद राम गोपाल को संसद तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.एक तरफ दिल्ली में झमाझम बारिश बनी परेशानी तो वहीँ दूसरी तरफ लोगों ने नेता जी कों कंधों पर उठाया,दिल्ली में  घुटनो तक पानी भर गया है. video में आप साफ़ देख सकते हैं किस तरह लोग सांसद जी को कंधे पर टांग कर गाडी के पास ले जा रहे हैं.

Exit mobile version