India Prime News

सीआरपीएफ ने धूमधाम से मनाया अपना ’86वां स्थापना दिवस समारोह

सीआरपीएफ ने धूमधाम से मनाया अपना ’86वां स्थापना दिवस समारोह

बंगाल:कवाखाली स्थित ग्रुप केंद्र, सीआरपीएफ, सिलीगुड़ी में आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को बल के “86वां स्थापना दिवस” बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर बल के रीति- रिवाज के अनुसार श्री पंकज कुमार, डीआईजी, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी द्वारा ग्रुप केंद्र में निर्मित ‘शहीद स्मारक’ पर बल के वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उसके पश्चात क्वार्टर गार्ड पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सिलीगुड़ी स्टेशन के तीनों कार्यालयों के अधिकारीगण एवं अन्य कार्मिक उपस्थित हुए एवं श्री पंकज कुमार द्वारा आज के महत्वपूर्ण दिवस के विषय में सभी को जानकारी देते हुए इस दिवस की सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।गौरतलब है कि आज ही के दिन अर्थात 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों द्वारा इस बल का गठन “क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस” के रूप में किया गया था। देश के तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के कुशल नेतृत्व के परिणाम स्वरुप 28 दिसंबर 1949 को इस बल को पुनर्गठित कर देश के प्रथम अर्ध सैनिक बल के रूप में स्थापित किया गया। मात्र 2 बटालियन से शुरू हुआ यह बल आज 247 बटालियन के साथ विश्व के सबसे बड़े अर्ध सैनिक बल के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है । बल के वीरो द्वारा की गई असाधारण सेवा, शौर्य, पराक्रम तथा बल इस दिन के महत्व को देखते हुए ही वर्तमान में आज के दिन अर्थात 27 जुलाई को “सीआरपीएफ स्थापना दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सैनिक सम्मेलन एवं अंतर कंपनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

Exit mobile version