India Prime News

सुबह सुबह झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत,लोगों के चेहरे खिले

सुबह सुबह झमाझम बारिश से भीषण गर्मी से मिली राहत,लोगों के चेहरे खिले

राजा,(बिहार):नालंदा में मंगलवार की सुबह अचानक हुई झमाझम बारिश से लोगों के पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से राहत मिली।मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से लोगो को 25 मई के बाद से और राहत मिलने की संभावना है। तेज ठंडी हवाओं के साथ करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी की परेशानियों से निजात दिलाई।सूरज की तपिश से मुरझा रहे पेड़ पौधों को भी राहत मिली । काले बादल छाए रहने के कारण सड़कों पर छोटे-बड़े वाहन रेंगते हुए नजर आए और दिन में ही लाइटें जलनी पड़ीं।इस तरह की बारिश न केवल लोगों को गर्मी से राहत देती है, बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी सहायक होती है।मौसम वैज्ञानिकों का भी दावा है कि इस बार मानसून में जिले में अच्छी खासी बारिश होगी जिससे किसानों के चेहरे पर इस बारिश के बाद खुशी देखी जा रही है।

Exit mobile version