India Prime News

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सदस्य डाॅ. नीतू कुमारी नूतन का हुआ सम्मान

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सदस्य डाॅ. नीतू कुमारी नूतन का हुआ सम्मान 

मोतिहारी,(बिहार):राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त एवं भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सदस्य और पूर्वी चम्पारण की बेटी डाॅ. नीतू कुमारी नूतन के लिए आज अभिनंदन सह विशेष सम्मान समारोह का आयोजन मोतिहारी के मुंशी सिंह महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया।इस सम्मान समारोह का आगाज वेद विधालय के वैदिक छात्रों के मंगलाचरण से किया गया।उसके बाद इस समारोह का मुख्य अतिथि के तौर पर 71 वीं बटालियन के सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट प्रफ्फुल कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नरेश ठाकुर एवं मुख्य प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम के संगम लाल, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।भारत की महामहिम राष्ट्रपति के करकमलो सम्मानोपरांत देश की अमूल्य कला- धरोहर चंपारण की बेटी के लिए यह समारोह आयोजित किया गया ।इस समारोह में डाॅ.नूतन कुमारी के अभिनंदन के साथ-साथ शिक्षा, कला, साहित्य- संस्कृति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अतिविशिष्ट उपलब्धियों एवं अप्रतिम योगदान देने वाली सात महान विभूतियों को भी विशेष सम्मान से अलंकृत किया गया है।आपकों बतादें की भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की सदस्य एवं पूर्वी चम्पारण की बेटी डॉ. नीतू कुमारी नूतन ने कला के क्षेत्र में निरंतर नित्य नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं।डाॅ.नूतन को भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के करकमलों विगत माह कला के क्षेत्र में उनके महती योगदान व अतिविशिष्ट उपलब्धियों के लिए कला अवार्ड से नवाजा गया था।वही डाॅ. नूतन ने विगत माह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रामेश्वरम में अपने भजनों की प्रस्तुति से तथा भारत के संसद भवन स्थित ऑडिटोरियम में अपने सुमधुर गायिकी से भारतीय कला- संस्कृति को अपार ख्याति दिलाई।उसके अलावा बिहार की पारंपरिक लोक- कलाओं का देश-विदेश में प्रदर्शन कर अपनी कलात्मक समृद्धि की खुशबू दुनियाभर में बिखेर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से अनेकानेक सम्मान ग्रहण कर उन्होंने बिहार व चंपारण को गौरवान्वित किया है।वही कला – विदुषी डाॅ.नूतन की इन महान उपलब्धियों के बाबत उनके अभिनंदन का सर्वसम्मत निर्णय चंपारण के लिए गौरव का क्षण है।वही अभिनंदन सह विशेष सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि 71 वीं बटालियन के सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट प्रफ्फुल कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान समारोह था लेकिन मेरे लिए बहुत ही सम्मान का विषय है की जो भी चम्पारण की विभूतियां है साहित्य संगीत कला संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उनको सम्मानित करने के लिए मुझे बुलाया निश्चय इस तरह का कार्यक्रम जो भी हमारी पीढ़ी हैं खास कर के युवा पीढ़ी उनको बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहित करेंगी

Exit mobile version