India Prime News

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई दानवीर कर्ण की तस्वीर,बनी आकर्षण

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई दानवीर कर्ण की तस्वीर,बनी आकर्षण

शुभम कुमार/भागलपुर: दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन की पहल पर एक बार फिर से कर्णगढ़ पर अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कला का जलवा बिखेरी है। वही इन्होंने शनिवार को अपनी दो दिनों के कठिन मेहनत के बाद 20 टन रेत पर 10 फिट ऊंची रेत पर ब्राह्मण के रूप में भगवान इंद्र को अपनी कवच कुंडल दान करते हुए सूर्यपुत्र महान दानवीर राजा कर्ण मनमोहक आकृति उकेरी हैं। यह आकर्षण का केन्द्र बना हुआ हैं। जो भी लोग इस तस्वीर को अपने देख रहे हैं वह अपने मोबाइल फोन में सेल्फी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहें हैं। बता दें कि बालू से बनी दानवीर कर्ण की इस कलाकृति का अनावरण मानसकामना नाथ मंदिर परिसर में रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा। इस मौके पर देश चर्चित इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार का नगर के वरिष्ठ नेताओं, कलाकारों और समाज सेवकों द्वारा सम्मान और अभिनंदन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव प्रमोद सिन्हा ने बताया कि प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कर्ण की आकृति गढ़ने के साथ भागलपुर आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य आकृति और शिवरात्रि के मौके पर शिव की दिव्य आकृति गढ़ कर लाखों लोगों का दिल जीत चुके हैं। इस समारोह में विधान परिषद के सदस्य डॉ एन के यादव, वरिष्ठ समाज कर्मी डॉ रतन मंडल, डा शंभू खेतान, जिला परिषद के अध्यक्ष मिथुन कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रिंसिपल संजय यादव, प्रसून लतांत, डा सुधीर मंडल, वंदना झा और परमानंद आदि मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version