India Prime News

स्वास्थ्य विभाग ने कैम्प लगा कर सैकड़ों लोगों का बनाया आयुष्मान कार्ड

 

पूर्वी चंपारण: सुगौली प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत के वार्ड नम्बर नौ में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर लगाया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम ए अशद के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया।

 

 

जहां 150 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ एम ए अशद, बीएचएम आदित्य रंजन, बीसीएम नितेश गिरी,डाटा इंट्री ऑपरेटर अविनाश कुमार, उमाकांत कुमार,वर्षा कुमारी मौजूद रही। प्रभारी चिकित्सक डॉ एम ए अशद ने बताया कि इस योजना के तहत लोग इस कार्ड के सहारे देश के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

 

 

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के ज़रिए सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के पूरी तरह से प्रयासरत हैं। इस कैंप में सैकड़ों लोगों के मुफ़्त में आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

Exit mobile version