India Prime News

हाईवा की चपेट में आकर छात्रा की मौत, एक घायल

 

 

समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना अंतर्गत दलसिंहसराय विशनपुर मुख्य पथ पर, सेंट जेवियर्स स्कूल के मेन गेट के पास आड़े तिरछे बैरिकेटिंग लगे होने के कारण सड़क हादसे में साईकिल सवार दादा व पोती गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

 

 

जब तक स्थानीय लोग सड़क हादसे में घायल दादा व पोती को ईलाज के लिए किसी अस्पताल में भर्ती कराते, दोनों घायलों में से छोटी बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का ईलाज जिला के एक निजि क्लिनिक में किया जा रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

 

मृत बच्ची की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली गांव वार्ड 6 निवासी, श्रीराम चौधरी की 6 वर्षिया पुत्री पुर्वी कुमारी के रूप में की गयी है, तथा घायल अधेड़ व्यक्ति की पहचान नंद किशोर चौधरी उर्फ छन्नू चौधरी के 60 वर्षिय पुत्र रविन्द्र चौधरी के रूप में की गयी है। हालांकि इस दौरान घटना में शामिल ट्रक चालक, घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा। मृत बच्ची व घायल अधेड़ व्यक्ति रिश्ते में दादा व पोती थे।

 

 

उधर इस सड़क हादसे से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर विशनपुर दलसिंहसराय मुख्य पथ को जाम कर दिया। उधर सड़क हादसे व सड़क जाम की सुचना मिलने के बाद उजियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया, तथा सड़क जाम समाप्त करवाकर मृत बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज अग्रेतर कार्रवाई में जूट गयी है।

 

 

 

मृत बच्ची सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा बतायी जा रही है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि, मृत बच्ची पुर्वी कुमारी अपने दादा रविन्द्र चौधरी के साथ साईकिल पर बैठकर रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ाई करने जा रही थी। अभी वह विद्यालय के पास पहुंचकर उक्त विद्यालय के मेन गेट के तरफ मुड़ी ही थी कि, सेंट जेवियर्स स्कूल के सामने विद्यालय का बैरिकेटिंग आड़े तिरछे लगे होने के कारण समस्तीपुर की तरफ से तेज गति आ रहे ट्रक ने उक्त साईकिल सवार दादा पोती को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमे दादा व पोती दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग जब तक घायल बच्ची व उसके दादा को ईलाज के लिए किसी अस्पताल में भर्ती कराते, घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गयी, तथा बच्ची के दादा को ईलाज के लिए जिला के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

जहां उसका ईलाज किया जा रहा है। वहीं घटना में शामिल ट्रक को उजियारपुर थाने की पुलिस जप्त कर थाने लेती चली गयी है। वहीं इस संबंध में कांग्रेस जिला महासचिव सह नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मुकेश चौधरी का बताना है कि, घटनास्थल के पास मात्र 50 मीटर के अंदर दो सरकारी विद्यालय, दो निजी विद्यालय समेत करीब आधा दर्जन कोचिंग संस्थान है। जहां रोजाना हजारों बच्चों का आना छाना लगा रहता है।

 

 

 

जिसके कारण उन्होंने सड़क का निर्माण करने वाली एजेंसी के ईंजिनियर को घटनास्थल के पास ब्रेकर का निर्माण करने के लिए कहा था, लेकिन उनलोगों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। जिसका परिणाम है कि, अभी तक उक्त घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर निजि व सरकारी विद्यालय के करीब आधा दर्जन से भी अधिक बच्चे सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं।

 

 

इस हादसे के बाद नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता मुकेश चौधरी ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि, अविलंब घटनास्थल के आसपास स्पीड की एक मानक तय करते हुए, उससे संबंधित बोर्ड लगा दी जाए, तथा उसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधी सम्मत कार्रवाई भी की जाए।

Exit mobile version