India Prime News

होंडा एजेंसी के एकाउंटेंट की हत्या मामले का उद्भेदन

होंडा एजेंसी के एकाउंटेंट की हत्या मामले का उद्भेदन

आलोक/मधुबनी:मधुबनी के निधि चौक स्थित महारानी होंडा एजेंसी के एकाउंटेंट की हत्या मामले का उद्भेदन करते पुलिस ने हत्या में शामिल 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया वहीं ,हत्या में प्रयुक्त पिस्टल ,कारतूस ,बाईक ,मोबाल बरामद कर 24 घंटे के अंदर हत्या कांड का खुलासा कर दिया । एसपी सुशील कुमार ने मधुबनी नगर थाना पर पत्रकारों को बताया की हत्या मैनेजर राजकमल उर्फ राहुल ठाकुर और एजेंसी में फैनेंसर अंधराठाढी थाना क्षेत्र के ठाढी गांव निवासी भोला झा के पुत्र राजन झा ने एजेंसी के कस्टमरो का 1 लाख ,80 हजार रुपए फ्रॉड कर लिया ,जिसे एकाउंटेंट धीरज कुमार साह के द्वारा जमा कराने केलिए दवाब दिया जा रहा था । जिसके बाद धीरज को रास्ते से हटाने केलिए सुपारी किलर को सुपारी देकर हत्या करवाई ।इसलिए राहुल ठाकुर उर्फ राजकमल और अंधराठाढी थाना क्षेत्र के ठाढी गांव निवासी फाइनेंसर राजन झा ने अंधराठाढी थाना क्षेत्र के दाढ़ी गांव निवासी भोला झा के पुत्र प्रकाश कुमार झा को धीरज कुमार साह के हत्या की सुपारी दी। जिसके बाद दरभंगा जिला के बाजिदपुर थाना कमतौल निवासी रामाशीष प्रसाद के पुत्र राजू कुमार प्रसाद और अखराघाट रोड थाना नगर मुजफ्फरपुर निवासी सूरज प्रसाद के पुत्र प्रकाश कुमार को पिस्टल उपलब्ध कराया और घटना वाले दिन प्रकाश झा ,राजुप्रसाद और प्रकाश कुमार ने एजेंसी से लौट रहे धीरज कुमार साह को घर लौटने पर हत्या कर देने की ठानी, जिसके बाद धीरज कुमार साह के घर के गेट पर पहुंचते ही प्रकाश झा ने पीठ में गोली मार करदी ,गोली सीने के पर निकल गई और वहीं पर उसकी मौत हो गई ।सूचना पाकर घटना के तुरंत बाद एसपी सुशील कुमार , एसडीपीओ सदर राजीव कुमार और थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार घटना स्थल पर टेक्निकल टीम के साथ पहुंचकर घटना स्थल व उसके आसपास लगी सीसीटीवी को खगाल और मैनेजर सहित 5 अपराधी को कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए उठाना शुरू कर दिया और मैनेजर ,फाइनेंसर सहित कुल 5 अपराधी और एक पिस्टल ,5 जिंदा कारतूस ,एक खोखा ,तीन मोटरसाईकिल बरामद किया ।एसपी सुशील कुमार ने बताया की धीरज कुमार साह हत्या कांड का जल्द और सटीक उद्भेदन करने केलिए टीम को पुरस्कृत किया जाएगा ।

Exit mobile version