India Prime News

10 अज्ञात अपराधियों ने हथियार से लैश होकर लूट की घटना को अंजाम देने में हुए नकाम

 

भागलपुर पीरपैंती मिर्जाचौकी-भगैया मुख्य सड़क के किनारे इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी मेहदी पोखर में संचालित सतिश मार्बल में मंगलवार मध्य रात्रि समय लगभग 12:48 बजे 10 नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने हथियार से लैश होकर घर में प्रवेश कर लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल रहे।

 

इधर घटना की सूचना शोरूम के मालिक सतीश जायसवाल ने मोबाइल फोन से इशीपुर बाराहाट थाना की पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी पुलिस जवान के साथ पहुंचे और घटना की बारकी से जांच में जुट गए हैं।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version