India Prime News

108 एम्बुलेंस चंदवा को उपलब्ध नहीं कराया गया तो ईलाज के अभाव में गरीब मरीजों के साथ हो सकती है अनहोनी:अयुब खान

चंदवा सीएचसी का 108 एम्बुलेंस रांची में दुर्घटनाग्रस्त

तीन दिन से चंदवा सीएचसी में नहीं है 108 एम्बुलेंस

108 एम्बुलेंस के लिए परेशान हैं ग्रामीण

108 एम्बुलेंस सुविधा चरमराया

दुसरे प्रखंड का 108 एम्बुलेंस और ममता वाहन बिमार लोगों और महिलाओं को समय पर नहीं हो रहा है उपलब्ध

जल्द ही चंदवा को 108 एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया तो ईलाज के अभाव में गरीब मरीजों के साथ हो सकती है अनहोनी : अयुब खान

चंदवा,(लातेहार):कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा है कि चंदवा सीएचसी में 108 एम्बुलेंस नहीं रहने के कारण गांवों में गंभीर रूप से बीमार लोगों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है, इसमें सबसे अधिक दिक्कत गर्भवती महिलाओं को हो रही है।वही अयुब खान ने कहा आखिर कब तक चंदवा के लोगों को दुसरे प्रखंड पर निर्भर रहना होगा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कहा जल्द से जल्द चंदवा में 108 एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाय|

 

Exit mobile version