India Prime News

14 कांडों में जब्त 933 लीटर शराब हुआ विनिष्टिकरण

 

 

मधुबनी:  खिरहर थाना परिसर में 14 कांडों में जब्त 898 लीटर देशी व 35 लीटर विदेशी शराब को विनिष्टिकरण किया गया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ रिना कुमारी की देखरेख में सभी शराब को विनिष्टिकरण किया गया

 

थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कहा कि जेसीवी की मदद से शराब की सभी बोतल को नष्ट करवाने के बाद गढ़े की खुदाई कर नष्ट किए गए सभी शराब की बोतल को विधिवत मिट्टी से ढक दिया गया है

मौके पर एसआई नागेन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे

 

Report by Ranjeet Kumar Mishra, Madhubani 

Exit mobile version