India Prime News

2025 में नही बनेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार – गोपाल मंडल जदयू विधायक

 

 

भागलपुर गोपाल मंडल फाइटर आदमी है लड़ाकू हूँ बेबाक बोलता हूं, पप्पू यादव ,आनंद मोहन ,पप्पू यादव और गोपाल मंडल एक कैटेगरी का है। पुराने जमाने का हीरो है,

 

लगता है उठाकर यहीं पटक कर जान मार दें, हमको बोलने नहीं दोगे तो कौन बोलेगा ,नितीश कुमार जो मुख्यमंत्री बन गए आने वाले समय मे नहीं बनेंगे लेकिन उन्होंने विकास बहुत किया है भागलपुर जदयू अध्यक्ष को ज्ञान का अभाव है। भागलपुर में जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ,मंत्री रत्नेश सदा सांसद व नेताओं के सामने एक बार फिर अपना बड़बोलापन दिखाया उन्होंने भागलपुर जदयू अध्यक्ष और नेताओं के बारे में अजीबोगरीब टिप्पणी कर दी। दरअसल गोपाल मंडल को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था क्योंकि नवगछिया में कल जदयू का कार्यक्रम है इसके लिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया

 

 

 

इसको लेकर जब गोपाल मंडल मंच पर पहुँचे तो उन्हें सम्बोधन के लिए नहीं बुलाया फिर जब वो बोलने उठे तो प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें टोका तो वह संबोधन के लिए अड़ गए इसके बाद जब वह बोलना शुरू किये तो अपने ही नेताओं पर अजब गजब बोल गए साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि सांसद विधायक काम नहीं करते है पब्लिक मेरे सामने काम कराने आता है। इसके बाद जब उन्होंने आगे बोलना शुरू किया तो बाँका सांसद ने उन्हें टोक दिया इसके बाद गोपाल मंडल ने उन्हें भी कड़े रुख में समझाया इस दौरान कार्यक्रम का माहौल बदल गया जदयू के प्रदेश अध्यक्ष भी अवाक रह गए। इधर मीडिया से बात करते गोपाल मंडल ने सांसद और जिलाध्यक्ष पर इसका ठीकरा फोड़ा उन्होंने सांसद अजय मंडल सांसद अजय मंडल को चोर पॉकेटमार बता दिया वहीं उन्होंने खरी खोटी सुनाई।

 

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।

Exit mobile version