सरहुल पर्व को लेकर विवेकानंद किशोर संस्थान ने किया सम्मानित
India Prime News
सरहुल पर्व को लेकर विवेकानंद किशोर संस्थान ने किया सम्मानित
चंदवा,(झारखंड):विवेकानंद किशोर संस्थान चंदवा की ओर से गैरेज लेन के समीप सरहुल पर्व पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरहुल पर्व को लेकर निकाली गई शोभायात्रा में शामिल लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम समेत 21 पाहन व पुजेर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उदघाटन वयोवृद्ध समाजसेवी प्रेमशंकर भगत ने लोगों को चना व गुड़ देकर किया। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों को गुड़, चना व शीतल पेय का वितरण किया गया। तत्पश्चात शोभायात्रा में शामिल लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि चंदवा में विवेकानंद किशोर संस्थान 50 से अधिक वर्षों से समाजिक कार्य लगातार कर रही है। संस्थान के सभी सदस्य बधाई और सम्मान के हकदार हैं, छठ पूजा से लेकर अन्य कार्यों में संस्थान की ओर से बेहतरीन कार्य किया जाता रहा है। सरहुल पर्व के मौके पर लोगों के लिए यह व्यवस्था करना सराहनीय कदम है संस्थान के संरक्षक व कार्यकर्ताओं को मैं वंदन करता हूं। संरक्षक प्रेमशंकर भगत ने आरंभिक दौर से लेकर अब तक संस्थान के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद पूर्व प्रमुख नवाहीर उरांव, हरि कुमार भगत, पड़हा राजा धनेश्वर उरांव, मंजय उरांव, विनोद भगत, प्रदीप उरांव, सुरेश नाथ लोहरा, सुरेश कुमार उरांव, जितेंद्र सिंह, भुवनेश्वर उरांव, भूतू उरांव, महेश उरांव समेत कई लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नरेश प्रसाद गुप्ता, राजेश चंद्र पाण्डेय, नरेंद्र अग्रवाल, रवींद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद,संतोष सिंह, सुरेश प्रसाद गुप्ता, भगवानदास गुप्ता, प्रमोद प्रसाद, रमन महतो, नवीन सिंह, मोहिनीश कुमार, सौरभ कुमार, नितीश तिवारी, राहुल कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।