भागलपुर पुलिस ने अपहरण कांड का किया खुलासा
शुभम कुमार/भागलपुर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के अपहरण मामले का खुलासा रविवार को शाम 4:30 बजे किया है। बबरगंज थाना क्षेत्र से निजी फाइनेंस कंपनी एजेंट राजीव रंजन शर्मा का अपहरण किया गया था। इसके बाद राजीव रंजन की पत्नी के द्वारा बबरगंज थाना में आवेदन दर्ज दिया गया उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर राजीव रंजन को अपराधियों के चंगुल से मुक्त करने में सफल रही। दूसरी घटना औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के तनवीर अहमद का 10 वर्षीय पुत्र मिक्कू का अपहरण कर लिया गया था। इस घटना में भी पुलिस ने 7 घंटा के अंदर मिक्कू को बरामद कर लिया। इस अपहरण कांड का खुलासा करते हुए सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि फाइनेंस कंपनी एजेंट राजीव रंजन अपने ग्राहक से मिलने बांका के कटोरिया गए थे। रास्ते से अपराधियों ने राजीव रंजन का अपहरण कर लिया अपहरण करने के बाद राजीव रंजन के मोबाइल से राजीव रंजन की पत्नी को अपराधियों ने फोन किया और कहा की तुम्हारे पति का अपहरण कर लिया गया है ₹50000 पहुंचाओ नहीं तो पति को मार देंगे इसके बाद पत्नी ने थाने में आवेदन दी आवेदन देने के तुरंत बाद भागलपुर पुलिस राजीव रंजन की खोज में जुट गई उसके बाद अपराधी ने जिस नंबर से राजीव की पत्नी को फोन किया था उसी नंबर पर पुलिस ने परिजन बनाकर फोन किया और अपराधी के बताए हुए जगह पर पुलिस पहुंची इसके बाद अपराधी को भनक लग गया कि पुलिस है तो अपराधी भागने में सफल हो गया इसके बाद पुलिस ने राजीव को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराया साथ ही अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उसी तरह मिक्कू अपहरण कांड मैं भी अपराधी को पता चल गया की पुलिस दविश दे रही है तो पुलिस की दबीस से बचने के लिए मिक्कू को अपराधी ने उसके घर के पास ही छोड़कर अपराधी फरार हो गया।