
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा
नालंदा: 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ देवी प्राण प्रतिष्ठा महाशिवरात्रि एवं भागवत महापुराण कथा को लेकर बिहारशरीफ के गढ़ पर मोहल्ले कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मोहल्ले के251 महिलाएं और युवतियों ने हिस्सा लिया। बाजे गाजे के साथ निकाली गई कलश शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए । इस मौके पर भाजपा नेता अविनाश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के पूर्व कलश शोभायात्रा और भागवत पुराण का पाठ। इसी को लेकर यहकलश शोभायात्रा निकाली गई है । कलश शोभायात्रा के निकलने से पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया। इसके पूर्व मंदिर परिसर में पुरोहितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई।