न्यूज़
पुलवामा हमले के पहली बरसी पर देर रात बजरंग दल द्वारा निकला कैंडिल मार्च

पुलवामा हमले के पहली बरसी पर देर रात बजरंग दल द्वारा निकला कैंडिल मार्च
नालंदा :पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी के मौके पर बिहारशरीफ के सहोखर मोहल्ले से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया।कैंडिल मार्च का नेतृत्व कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज ही के दिनआतंकवादियों ने देश के 40 जवानों को हमसे छीन लिया था। हमलोग आतंकवादी के इस कायरता पूर्ण हमले की निंदा करते हैं। और प्रण लेते हैं कि उन वीर सपूतों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। इस मौके पर कैंडल मार्च में शामिल बजरंगी कार्यकर्ता अस्पताल चौक पहुंचकर अमर जवानों की याद में 2 मिनट का मौन रखने के बाद भारत माता की आरती गाकर मार्च को संपन्न किया।