
झारखण्ड में पहला बोकारो सदर अस्पताल सीसीयू कार्डियक व वेंटीलेटरयुक्त अस्पताल बना
बोकारो:झारखण्ड में बोकारो जिले का बोकारो सदर अस्पताल राज्य का पहला सी सी यू युक्त सदर अस्पताल बना है।सुवे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हेमंत सरकार की एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को ऑनलाइन शुभारम्भ कर बोकारो वासियो को तोहफा दिया है।बोकारो सिविल सर्जन डा० अशोक कुमार पाठक ने आज यहां बताया कि जनवरी महीने से आमजन इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे डा० पाठक ने बताया कि बोकारो के सदर अस्पताल में कार्डियक सी सी यू के शुभारम्भ हो जाने से आमजनों को सदर अस्पताल में वेनटीलेटर की सुविधा मिलगी।उन्होंने ने बताया कि झारखंड में सदर अस्पताल बोकारो प्रथम जिला है जिसमें सीसीयू का शुभारंभ हुआ है, जो जिले के लिए गर्व की बात है। इसका लाभ बोकारो एवं आसपास के जिले के गरीब तबके के लोग वित्तीय भार कम होने के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकेंगे।सदर अस्पताल में 10 वेंटिलेटर बेड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु अतिआधुनिक मशीन उपकरण डिजिटल एक्सरे, ईसीजी आदि की व्यवस्था की गई है। वेंटिलेटर बेड तथा सीसीयू यूनिट को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद जनवरी के प्रथम सप्ताह में आम लोगों के लिए स्वास्थ सुविधा हेतु समर्पित कर दिया जाएगा।