
टीएसवीपी की ऑनलाइन पाठशाला का लाभ ले रहे हैं सैकड़ों विद्यार्थी
लातेहार,(झारखंड):अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से समृद्ध छात्र संगठन तकनीकी शिक्षा विद्यार्थी परिषद पॉलिटेक्निक के छात्रों को निशुल्क ऑनलाइन सेमेस्टर की शिक्षा दे रही है | जिसमें सेमेस्टर की पढ़ाई के साथ-साथ डिप्लोमा टू डिग्री की भी तैयारी परिषद की तरफ से कराई जा रही है। बताते चलें कि यह पूरी तरह से निशुल्क है | समाज में जरूरतमंद बच्चों को विद्यार्थी परिषद पढ़ाने का संदेश दे रहा है। कोरोना काल में कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए यह तकनीकी शिक्षा विद्यार्थी परिषद की प्राथमिकता रहती है। तकनीकी शिक्षा विद्यार्थी परिषद के आयुष सिंह ने बताया कि कोरोना कॉल में कॉलेज तो बंद पड़े हैं लेकिन छात्रों को पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए विद्यार्थी परिषद कुछ नया करने की सोच के तहत तकनीक की पाठशाला चला रही हैं | तकनीक की पाठशाला को सुचारू रूप से चलाने के लिए परिषद के तरफ से निम्न कोऑर्डिनेटरओं की सूची जारी की गई है –
● राज रौशन पाण्डेय
● अभिषेक आनंद
● कौशिक सिन्हा
● स्नेह श्रीवास्तव
● रिचा कुमारी
● राजा विश्वकर्मा
● सचिन कुमार
● गौतम कुमार
छात्र निम्न में से किसी भी एक नंबर पर संपर्क करके इसका लाभ ले सकते हैं |
◆सुमित विश्वकर्मा : 8102550129
◆मनोहर यादव : 6205778855
छात्रों को शिक्षा देने के लिए शिक्षकों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है परिषद के तरफ से कुल 30 शिक्षक छात्रों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं मुख्य रूप से
● विक्रम कु• माहथा
● सागर समल
● अभिषेक मंडल
● अंकुश मिश्रा
● आलोक कुमार
● हेमंत कुमार ,शामिल हैं |
इस ऑनलाइन निशुल्क शिक्षा से झारखंड प्रदेश के सैकड़ों छात्र लाभवानीत हैं | अभी तक दूसरे सेमेस्टर की 45 क्लास हुई है | चौथे सेमेस्टर में 15 क्लास एवं छठे सेमेस्टर में 15 क्लास हुई है। इस अभियान के तहत छात्रों को नोट्स,असाइनमेंट लिखने का तरीका एवं अन्य कई चीजें जिनसे छात्र वंचित हैं उन्हें उनके अनुरूप शिक्षा दी जा रही है | इसकी अगुआई संगठन की ओर से चंदन मिश्रा और कुंदन कुमार जी कर रहे हैं। मौके पर प्रांत टीएसवीपी प्रमुख अभिषेक कुमार ने बताया कि जिन छात्रों के पास पैसे का अभाव है फीस देकर ऑनलाइन ट्यूशन कर पाना मुश्किल है वो इस ऑनलाइन पाठशाला से लाभ ले रहे है।उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी का अधिकार है और सभी को इसका लाभ मिलना चाहिए। हम सभी को “शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन के लिए” के ध्येय मार्ग पर चलना है ताकि हम सभी युवा अपने समाज,देश के लिए अपना योगदान दे पाए। यदि मुश्किल की इस घड़ी में हम सभी ऐसे ही मिलकर कदम बढ़ाएंगे तो प्रत्येक समस्या का हल आसानी से मिल जाएगा|।