
लातेहार के चंदवा में गणपति की प्रतिमा का हुआ विर्सजन,नम आंखों से दी गई विदाई
लातेहार,(झारखंड):लातेहार जिले के चंदवा स्थित गैरेज लेन स्थित एंबीशन कंप्यूटर सेंटर परिसर में दस दिवसीय गणपति पूजन के बाद सोमवार की संध्या बेला में प्रतिमा का विर्सजन किया गया। इससे पूर्व परिसर में पं. योगेश उपाध्याय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन व हवन के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन करते हुए स्थानीय केश्वर बांध में भगवान गणेश की प्रतिमा विर्सजित कर दी गई। इस मौके पर सेंटर संचालक मोहिनीश कुमार, वेदांत अग्रवाल, नितीश तिवारी, सौरभ कुमार, किशोर अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, सतीश प्रसाद, सुधीर कुमार, राहुल कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
One Comment