
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त अब्बू इमरान ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
लातेहार,(झारखंड):जिला खेल स्टेडियम लातेहार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त अब्बू इमरान ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।वहीँविधायक बैद्यनाथ राम व उपायुक्त अब्बू इमरान ने पेट्रोल पर सब्सिडी योजना का शुभारंभ सहित 12 लोगों को सब्सिडी चेक का वितरण किया।कार्यक्रम में मुख्य तौर पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार,झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव,उपविकास आयुक्त सुरेंदर कु०वर्मा,ITDA निदेशक विन्देश्वरी ततमा,SDO शेखर कुमार,जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे,जिप उपाध्यक्ष राजेन्द्र साहु,नगर अध्यक्षा सीतामणी तिर्की,NDC शिवेन्द्र कु० सिंह,CO रुद्र प्रताप,नगर उपाध्यक्ष नवीन कु०सिन्हा,जिप सदस्य विनोद उरांव,अंकित पांडेय,विशाल कुमार,कृष्णा प्रसाद,अरबिंद पाठक,उज्जवल पांडेय,विकाश कुमार उपस्थित थे।