
दुर्घटना मौत
बोकारो,(झारखंड):बोकारो जिले के पिण्डराजोरा थाना क्षेत्र से बस की छत पर सवार होकर घटियाली गांव जा रहे एक बारात बस के छत डाल से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शुक्रवार की देर रात बस के छत पर सवार होकर पिण्डराजोरा गांव निवासी घटियाली गांव बरात जा रहे थे।बांधगोड़ा साइड स्थित रानीबांध तालाब के पास सड़क किनारे लगे पेड़ बस के छत से टकरा गई और बस के छत पर बैठे तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए जिसे यहां के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।