
हर कैटेगरी में बेटियों ने मारी बाजी, जैक अध्यक्ष ने कहा – शाबाश…
जनरल कैटेगरी कामर्स में 91.18 प्रतिशत छात्र तो 93.84 प्रतिशत छात्रा उत्तीर्ण हुईं
एससी श्रेणी में 90.44 प्रतिशत छात्र तो 94.64 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की
एसटी श्रेणी में 89.63 प्रतिशत छात्र तो 95.21 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की
बीसी श्रेणी में 93.30 प्रतिशत छात्र तो 96.83 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की
एमबीसी श्रेणी में 94.92 प्रतिशत छात्र तो 97.69 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी
रांची,(झारखंड):झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैसे ही इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया छात्र छात्राओं में हर्ष का माहौल छा गया। हालांकि 30 जून को इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट 2:30 बजे जारी होना था लेकिन शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के देर से पहुंचने के कारण रिजल्ट 4:26 बजे जैक वेबसाइट पर जारी किया गया। इस दौरान रिजल्ट जानने को ले काफी अफरातफरी का माहौल देखा गया। कुछ देर के लिए इंटरनेट कंजेशन की समस्या बनी रही। जैक से मिली रिपोर्ट के अनुसार अबकी बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। हरेक कैटेगरी में बेटियों का जलवा कायम रहा।
ये रहा बेटियों का कामर्स संकाय का परफार्मेंस :
जनरल कैटेगरी कॉमर्स में 91.18 प्रतिशत छात्र तो 93.84 प्रतिशत छात्रा उत्तीर्ण हुईं
एससी श्रेणी में 90.44 प्रतिशत छात्र तो 94.64 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की
एसटी श्रेणी में 89.63 प्रतिशत छात्र तो 95.21 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की
बीसी श्रेणी में 93.30 प्रतिशत छात्र तो 96.83 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की
एमबीसी श्रेणी में 94.92 प्रतिशत छात्र तो 97.69 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी।
ये रहा बेटियों का आर्ट्स संकाय का परफार्मेंस :
जनरल कैटेगरी कॉमर्स में 96.59 प्रतिशत छात्र तो 97.50 प्रतिशत छात्रा उत्तीर्ण हुईं
एससी श्रेणी में 97.37 प्रतिशत छात्र तो 97.84 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की
एसटी श्रेणी में 97.41 प्रतिशत छात्र तो 98.16 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की
बीसी श्रेणी में 97.96 प्रतिशत छात्र तो 98.46 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता हासिल की
एमबीसी श्रेणी में 96.93 प्रतिशत छात्र तो 97.76 प्रतिशत छात्राओं ने बाजी मारी।
जैक अध्यक्ष ने कहा – हम ससमय रिजल्ट प्रकाशन को हैं वचनबद्ध :
जैक अध्यक्ष डा अनिल कुमार महतो ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि यह जैक के लिए स्वर्णिम क्षण है कि ससमय रिजल्ट जारी किया गया।इसके लिए सभी शिक्षक व जैक के पदाधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं। हम हर वर्ष यूं ही ससमय परीक्षाफल जारी करने को ले वचनबद्ध हैं। सबके सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पाया है। कोविड गाइडलाइन को देखते हुए अबकी बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई थी। ताकि अधिक से अधिक केंद्रों पर पूरे व्यवस्थित तरीके से बच्चे परीक्षा दे पाएं। पंचायत चुनाव के बीच मूल्यांकन के कार्य को भी शिक्षकों ने बखूबी पूरा किया। पहले चरण में 21 जून को साइंस का रिजल्ट जारी किया गया था। 30 जून को आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया है। हम बेटियों को विशेष बधाई देते हैं। जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर बेहतर प्रदर्शन किया है।
जैक सचिव ने कहा, सफलता का बढ़ रहा प्रतिशत :
जैक सचिव महीप सिंह ने कहा कि सबों के सहयोग से ही ससमय रिजल्ट प्रकाशन का कार्य सफलतापूर्वक संभव हो पाया है। इसके लिए सभी शिक्षक व जैक पदाधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं। हम आगे भी जैक के कार्यों का निष्पादन इसी तरह ससमय करते रहेंगे। हमारे बच्चे लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।