HMPV वायरस को लेकर सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का हुआ मॉक ड्रिल
शुभम कुमार/भागलपुर HMPV वायरस को लेकर भागलपुर के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया इस दौरान प्लांट से मरीजों की वेड तक ऑक्सीजन सप्लाई मरीजों के बेड तक आसानी से हो सके इसको लेकर बारीकी से निरीक्षण किया गया आपको बता दें कि सदर अस्पताल में 10 बेड का सुरक्षित वार्ड बनाया गया है आज के इस मॉक ड्रिल में सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजू सदर अस्पताल के मैनेजर आशुतोष कुमार सहित सदर अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे
इधर, पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज में अधीक्षक डॉक्टर केके सिन्हा के नेतृत्व में मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन जिसमें मायागंज अस्पताल में संचालित तीन ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू रूप से देखा, साथी संबंधित अधिकारियों को भी बताया कि प्लांट से लेकर मरीज के बेड तक ऑक्सीजन सप्लाई कैसे हो दो ऑक्सीजन प्लांट से 20 घंटे तक सप्लाई करने की क्षमता है। वही एक ऑक्सीजन प्लांट 24 घंटा ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर के के सिन्हा ने कहा कि हम लोग पूरी तरह तैयार हैं।