India Prime News

पुस्तिका घोटाला को लेकर पूर्व मंत्री सरयू राय के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सह राज्य के पूर्व खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री सरयू राय पर रांची के अरगोड़ा थाना मे आहार पुस्तिका घोटाला को लेकर मामला दर्ज करवाने वाले सक्ष मनोज सिंह बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे जहां उन्होंने विधायक सरयू राय के खिलाफ कई आरोप लगाए,

 

आपको बता दें जब यह मामला दर्ज हुआ था उस वक्त विधायक सरयू राय ने मनोज सिंह के खिलाफ कई बातें कही थी, जिन सभी का जवाब मनोज सिंह ने आज अपने वार्ता के दौरान दी, उन्होने कहा की उनके द्वारा सरयू राय के खिलाफ दर्ज किये गए मामले को लेकर विगत दिनों रांची के एक स्थानीय पत्रकार ने उनका इंटरव्यू किया था, और उस पत्रकार को धमकाने का कार्य सरयू राय द्वारा किया गया है,

 

आज वार्ता के दौरान मनोज सिंह ने बताया की सरयू राय एक ईमानदार नेता नहीं बल्कि एक भ्रस्ट नेता है और अपने भ्रस्टाचार को छुपाने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैँ, उन्होंने कहा की आज सरयू राय के पास चार करोड़ से अधिक की संपत्ति है इतनी संपत्ति उन्होंने कैसे अर्जित की है, साथ ही कहा की उनकी संस्था युगानतर भारती केवल भया दोहन की संस्था है जो केवल उगाही का काम करती है, इन्होने विधायक सरयू राय को साफ तौर पर खुली चुनौती दे दी है साथ ही कहा की उन्होने इडी को तमाम जानकारी साझा करते हुए विधायक के जाँच की भी मांग की है.

 

Exit mobile version