India Prime News

जमशेपदुर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में दो जेब्रा और दस पक्षियों को लाया

जमशेपदुर के टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में दो जेब्रा और दस पक्षियों को लाया गया है। आम लोगों के बीच इन जानवरों को लाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी मौजूद रहे। उन्होंने फीता काटकर जेब्रा और पक्षियों के बाड़े का उद्घाटन किया।

 

 

इसके साथ ही जू में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के साथ साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमेपौधारोपण किया गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी ने कहा कि जू में कई तरह के जानवर है जिसे प्रदर्शित किया गया है। अब जू में दो जेब्रा और 10 नए पक्षी आए है जो काफी खूबसूरत है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत भी को गई है। आगे भी जू में कई तरह के जानवरों को लाने को प्रक्रिया जारी

Exit mobile version