India Prime News

एसोसियेट इंजीनियर्स एंड ऑटोमोटिव लिमिटेड के 15 वें स्थापना दिवस

सरायकेला

एनएच- 33 के चिलगु स्थित एसोसियेट इंजीनियर्स एंड ऑटोमोटिव लिमिटेड के 15 वें स्थापना दिवस के मौके पर संस्थान ने अपने कर्मचारियों को सम्मनित कर उनका हौंसला बढ़ाया. इसमें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिरकत की और संस्थान के प्रयासों की सराहना की. इस दौरान एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों ने जमकर मौज मस्ती की.

 

इससे पूर्व संस्थान में शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम से संपन्न हुई जिसमें कंपनी के सभी कर्मियों ने सपरिवार हिस्सा लिया और कंपनी के तरक्की की कामना की. इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत तिवारी ने बताया कि 15 साल पहले अपने पार्टनर हरेंद्र सिन्हा के साथ मिलकर छोटे से वर्कशॉप के रूप में कंपनी की शुरुआत की थी. आज यह वर्कशॉप 200 कर्मचारियों के परिवार के भरण पोषण का साधन बन चुका है. उन्होंने बताया कि कंपनी में हाईवा, डंपर और ट्रक के बॉडी बनाए जाते हैं. थोड़े ही समय में कंपनी ने अपने उच्च कोटि के गुणवत्ता की वजह से अपनी अलग पहचान बना ली है. हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपने ग्राहकों को इससे भी बेहतर सुविधा मुहैया करा सके.

Exit mobile version