इंडोनेशिया का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी फटा,गर्म गैसों ने ब्रिज तोड़ डाला
indonesia:इंडोनेशियाका माउंट सेमेरू रविवार को आकाश में एक मील तक राख का बादल उगलता हुआ फट गया, जिससे अधिकारियों को ज्वालामुखी की अलर्ट स्थिति बड़े स्तर तक बढ़ानी पड़ी.वही ज्वालामुखी ने एक ब्रीज को भी अपने आगोस में लिया.इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा पर ज्वालामुखी के फटने से आस-पास के गांवों को खाली कर दिया गया।ज्वालामुखी इतनी भयानक थी की आस पास में रहने वाले लोग दहशत में आ गये|