अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुनियाद केंद्र नाथनगर, विशेष विद्यालय नेत्रहीन, भीखनपुर एवं मुक बधिर विशेष विद्यालय, खंजरपुर में विशेष कार्यकम आयोजित किया गया.
उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अनेक दिव्यांगजनों ने हिस्सा लिया.इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को प्रतियोगिताओं में जीते गए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमें चित्रकला में ऋषि कुमार को प्रथम, जानिसार अखतर को द्वितीय एवं निलेश कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला.
संगीत प्रतियोगिता में गोविंद कुमार को प्रथम, अभिषेक कुमार को द्वितीय एवं रोशन कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उक्त कार्यक्रम में दिव्यांगजनों हेतु प्रदान किये जाने वाली बैट्री चलित ट्रायसाईकिल एवं अन्य उपकरणों का वितरण किया गया
उपकरणों को प्राप्त करने के बाद दिव्यांगजनों के बीच हर्षोल्लास की लहर दौड़ गई.सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को दी जाने वाली योजनाओं एवं लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर।