चुनावताज़ान्यूज़राजनीति

गरीब भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन एवं पक्का मकान देने का किया आह्वान

गरीब भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन एवं पक्का मकान देने का किया आह्वान

muzaffarpur: मुसहरी प्रखंड मुख्यालय पर माले ओर खेतिहर ग्राम मजदूर संघ ने महा गरीबों को 70000 से नीचे का आय प्रमाण पत्र एवं सभी गरीब भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन एवं पक्का मकान देने का किया आह्वान

हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत आज 30 सितंबर 2024 को भाकपा माले-खेग्रामस के आह्वान, पर विषहर स्थान के प्रांगण से हजारों की जुलूस मार्च करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा मार्च में नारा लगाते हुए हक दो वादा निभाओ, सभी गरीब, भूमिहीनों ,को 70000 के नीचे के आय प्रमाण पत्र बनाओ, सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देना होगा, सभी बेघर को पक्का मकान देना होगा, सभी गरीब भूमिहीनों को 200 यूनिट बिजली फ्री दो स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ ,जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है ,जिस जमीन पर हम बसे हैं वह जमीन हमारी है, गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाना बंद करो, गरीब मजदूर विरोधी पटना दिल्ली की सरकार शर्म करो, अंबानी अडानी से यारी गरीबों से गद्दारी नहीं चलेगा विशेष भूमि सर्वे के नाम पर गरीबों को उजरना बंद करो अंचल ,प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ ,भ्रष्टाचार्यों की सरदार नीतिश कुमार शर्म करो, मार्च का नेतृत्व करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सह अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, भाकप माले प्रखंड सचिव कामरेड विमलेश मिश्रा, बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ के जिला सचिव कां परशुराम पाठक, ऐपवा के राज्य उपाध्यक्ष रानी प्रसाद ,भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य शिश्वनाथ ठाकुर, नरेश राय, अनिल मिश्रा,उमेश भारती,उत्तम कुमार निराला,शंकर देवी,उर्षा देवी, राजेश साह,राहुल कुमार, शंभ्भु राम,अमोद पासवान,राजकिशोर प्रसाद विजय गुप्ता अमित कुमार शाहनवाज हुसैन आदि संयुक्त रूप से कर रहे थे

सभा की अध्यक्षता परशुराम पाठक ने किया संचालन प्रखंड सचिव विमलेश मिश्रा ने किया
सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी ने कहा संपूर्ण बिहार में भाकपा माले के नेतृत्व में हक दो वादा निभाओ अभियान चलाया जा रहा है महागठबंधन की सरकार बनी थी इस सरकार में जातीय आर्थिक सामाजिक गणना कराई गई थी 95 लाख परिवार जिनकी आमदनी प्रति महीना 6000 से नीचे हैं महा गठबंधन की सरकार ने यह घोषणा किया था 6000 से नीचे प्रति महीना आमदनी वाले गरीबों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के तहत ₹200000 दिए जाएंगे तमाम भूमिहीनों को बस के लिए पांच डिसमिल जमीन पक्का मकान दिया जाएगा लेकिन इस योजना को भी डबल इंजन की सरकार के द्वारा हजम करने की कोशिश चल रही है भाकपा माले ने कहा है मोदी जी की जैसे 15 लाख की घोषणा का जुमला नहीं बनने देंगे सभी गरीब भूमिहीनों को 70000 से नीचे का है प्रमाण पत्र देना होगा सभी गरीब भूमिहीनों को 2 लाख का अनुदान राशि देना होगा इन तमाम सवालों को गांव-गांव में ले जाने की जरूरत है भाकपा माले-खेग्रामस लगातार यह अभियान चला रही है सभी गरीब भूमिहीनों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने,स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने आदि सवालों को लेकर आंदोलन तेज है लेकिन डबल इंजन की सरकार कंपनी राज में तब्दील हो चुका है भाकपा माले-खेग्रामस हरगिज़ नहीं होने देगा जब तक तमाम गरीब भूमिहीनों को यह योजना का लाभ नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा
अंत में पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन को सौपा गया प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रखंड सचिव विमलेश मिश्रा कर रहे थे प्रतिनिधि मंडल में परशुराम पाठक, विश्वनाथ ठाकुर ,शंभू राम, मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, राजकिशोर प्रसाद ,नरेश राय ,आदि उपस्थित थे

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker