नारायणपुर (नवगछिया ): बैजू मध्य विद्यालय मनोहरपुर में शनिवार को स्कूल की व्यवस्था को लेकर छात्रों ने हंगामा किया। जानकारी मिलने पर ग्रामीण भी वहां पहुंच गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश पासवान अवकाश पर थे
7 दिनों तक अवकाश पर रहने के बाद शनिवार को वह विद्यालय ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पहुंचा। इस बीच विद्यालय में फल या भोजन समय से नहीं मिल रहा था इसकी शिकायत छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने मुकेश पासवान की अनुपस्थिति में बीआरसी पहुंचकर की थी ।
शनिवार को लक्ष्मी कुमारी अपने सहपाठी के साथ मुकेश पासवान से विद्यालय के कमरे की सफाई करने के लिए झाड़ू मांगने गई । मुकेश पासवान ने झाड़ू नहीं दिया। बोला कि तुम साफ नहीं कर सकती हो। छात्र बोली कि कई दिनों से कमरा में झाड़ू नहीं लगा। इसलिए हम लोग झाड़ू लगाकर साफ करेंगे।
इस बात पर मुकेश पासवान ने छात्रा को वहां से जाने के लिए कहा तो छात्रा जाने से इनकार करने लगी। वह अपने घर में अपने परिवार वालों को यह जानकारी जाकर कहती है । सूचना मिलते ही विद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के कई अभिभावक विद्यालय परिसर में पहुंच गया। सभी कमरा से छात्र बाहर निकल गए। विद्यालय में हंगामा होने लगा।
पढ़ाई बाधित हो गई। हंगामा होने का सूचना भवानीपुर पुलिस को दिया गया। भवानीपुर पुलिस और डायल 112 की पुलिस विद्यालय पहुंचकर मामला को शांत करवाती है। पुलिस का कहना हुआ कि जो भी शिकायत है थाना में आवेदन दीजिए कार्रवाई होगी ।
प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि पांचो उंगली हाथ का बराबर नहीं है।थोड़ी सी समस्या होती है। हम लोग विद्यालय का सफल संचालन कर रहे हैं कहीं कोई शिकायत का मौका किसी को नहीं देते हैं ।