मानवाधिकार दिवस के मौके पर आज नव सृजन संघर्ष समिति सामाजिक संगठन के बैनर तले पुरैनी किला मैदान में अपना अधिकार जानों विषय पर परिचर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष संजीव सुमन द्वारा की। वही कार्यक्रम का संचालन मो. जहूर ने शुभारंभ करते हुए विषय प्रवेश कराया।
जिसमे विश्व मानवाधिकार दिवस पर गहराई से मूल भाव को रखा गया। साथ ही संविधान में प्रदत्त अधिकार पर भी उन्होंने अपने बात को बताया। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी संजीव सुमन ने कहा कि मानवाधिकार सिर्फ मानव की रक्षा ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण प्रकृति की रक्षा करती है,
तभी मानव अधिकार संरक्षित रह सकती है। आज जिस तरह से मानवाधिकार का हनन हो रहा है, ये काफी चिंता का विषय है। चुकी राज्य सत्ता की ये जिम्मेवारी है मानवाधिकार की रक्षा करना। जिसके लिए मानवाधिकार आयोग की गठन की गई है और आयोग पर सरकार का नियंत्रण है।
जबकि नियंत्रण नहीं आयोग स्वतंत्र होनी चाहिए ताकि वह स्वतंत्र रूप से अधिकार का हनन करने वालों पर अंकुश लगा कर कार्यवाही कर सके। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी अपनी अपनी बातों को रखते हुए मानवाधिकार हनन पर चिंता व्यक्त किये।
वही मो. आमिर और मो. शब्बीर ने कार्यक्रम का धन्यवादज्ञापन कर परिचर्चा की समाप्ति की घोषणा की। मौके पर मो. गुलफराज, कलीम, मो.मिहनाज, मो.रेहान, मो.तालिब, मो. इजहार, अफरोज, अफसार, इरसाद के अलावे दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर