नवगछिया के अअनुमंडल पदाधिकारी ने जगतपुर झील का प्रर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए जायजा लियानुमंडल पदाधिकारी ने जगतपुर झील का प्रर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए जायजा लिया
इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जगतपुर झील में विदेशी मेहमान पक्षी के आने का सिलसिला जारी है. कई विदेशी पक्षी को देखा गया. पर्यटक क्षेत्र के रूप में इस स्पोर्ट को विकसित किया जायेगा. जगतपुर झील में जलकुंभी अधिक हैं
इसे साफ करवाया जायेगा. नवगछिया सीओ को जगतपुर झील के आप पास की जमीन चिन्हित करने को कहा गया है. यदि आस पास बिहार सरकार की जमीन हैं तो कोई परेशानी नहीं होगी. उसे तलाब के रूप में विकसित किया जायेगा
यदि रैयत्ती निजी जमीन है तो किसानों के साथ बैठक कर जमीन को झील के लिए देने के लिए कहा जायेगा. इस मौके पर जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, नवगछिया सीओ सहित अन्य मौजूद थे
रसिद आलम, नवगछिया