आदिम जनजाति परिवारों के बीच शिविर लगाकर पंसस और मुखिया ने सोना – सोबरन योजना के तहत धोंती साड़ी राशन का वितरण किया
चंदवा,(झारखंड):प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर रविवार को आदिम जनजाति परिवारों के बीच परहैया टोला (चटुआग) में शिविर लगाकर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत और जन वितरण प्रणाली दुकानदार शाहिद खान ने संयुक्त रूप से सोना – सोबरन योजना के तहत धोंती साड़ी और राशन का वितरण किया।उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को बेहद कम दर पर सोना सोबरन धोंती साड़ी योजना के तहत सभी राशनकार्ड धारीयों को साड़ी धोती उपलब्ध करा रही है, इस योजना से प्रखंड के हजारों बीपीएल धारी परिवारों को लाभ मिल रहा है, लाभुकों को साल में दो बार इस योजना के तहत 10 रुपये में धोती और दस रुपए में साड़ी या लूंगी दिया जा रहा है।राज्य सरकार ने राशन दुकानदारों को शिविर लगाकर वस्त्र वितरण करने का आदेश दिया है, ताकि योजना का लाभ सभी को मिल सके।शिविर में जिन्हें धोंती साड़ी राशन दी गई है उनमें अंजू देवी, बुधन परहैया, चमनी परहैया, चरकी देवी, फिरंगी परहैया, गिनवा परहैया, जेहलिया परहैया, जितनी परहैया, बसंती परहैया, मुनीका देवी, नेमा परहैया, पालो परहैया, कुलेश्वर परहैया, फुलमनी परहैया, रायमुनी परहैया, सविता परहैया, सीमा देवी, सोनीता देवी, सुनील देवी, सुनीता देवी व अन्य शामिल हैं।मौके पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, जन वितरण प्रणाली दुकानदार शाहिद खान, वार्ड सदस्य सावन परहैया, डोमन परहैया, नेमा परहैया, दसवा परहैया, चरका परहैया, राजकुमार परहैया, सहित कई लोग उपस्थित थे।