आम की खेती से लाखों की कमाई कर रहे हैं स्थानीय किसान
सीतामढ़ी,(बिहार):परंपरागत खेती के अलावा आम की खेती कर भी सालाना लाखों का मुनाफा कमाया जा सकता है. इसका उदाहरण ज़िले बथनाहा प्रखंड के निवासी सम्प्पन किसान आलोक कुमार हैं, जिन्होंने 15 बीघा में आम का बागीचा लगाया हुआ है. इससे उन्हें सालाना 5 लाख तक कि कमाई हो जाती है.इस मामले पर किसान आलोक कुमार ने बातचीत करते उन्होंने बताया कि उनके पिताजी के द्वारा ही पहले कुछ आम के पौधे लगाए गए थे. जब उन्होंने खेती संभाली तो उन्हें लगा कि पारंपरिक खेती के अलावा बागवानी से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.।उन्होंने बताया कि फिलहाल बमबई, मालदा, किशुभोग, जर्दालू, गुलाब खास, मलिका, दशहरी,आम्रपाली,जैसे आम का बाजार बहुत अच्छा है. यह सभी आम काफी संख्या में फलते भी हैं और बाजार में बड़ी आसानी से बिक भी जाते हैं. उन्होंने कहा बनारस के एक व्यापारी से संपर्क कर औऱ अपना खेत नाम से ब्रांड बना कर विदेशो भेजाते। वही ज़िले आम की अच्छी पैदावार कर मसहूर हुए किसान आलोक जी की उन्नत आम के बगीचे को देखने पहुचे ज़िले के प्रसिद्ध डॉ रविन्द्र प्रसाद यादव उन्होंने ने भी उनकी आम की बगीचे लगी फसल देखते हुए आम के बचाव को लेकर लगी किट्स देख काफी हर्षित हुए । मौके पर उनसे खास बातचीत में किसान आलोक कुमार की काफी प्रसंसा