केन्द्रीय एवं मंडल स्तरीय नेतृत्वकारी साथियों के साथ-साथ स्थानीय दर्जनों नेतृत्वकारी व कुली अवकाशप्राप्त रेल कर्मचारियों के अलावे कई ट्रेड यूनियन के नेतृत्वकारी साथियों को सम्मानित किया गया।-भूषण सिंह
मधुबनी: जयनगर भारतीय रेल्वे में यूनियन की मान्यता के लिए हुए चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन कि अपार मतों से हुई जित के उपलक्ष्य में जयनगर रेल्वे सर्कुलेटिंग परिसर में केंद्रीय एवं स्थानीय स्तरीय यूनियन के नेतृत्वकारी साथियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम दरभंगा शाखा उपाध्यक्ष बैधनाथ भारती के अध्यक्षता में एवं मिडिया प्रभारी गौतम राम व मो 0 इम्तियाज के संचालन एवं भूषण सिंह के संरक्षण में ECREU जयनगर के द्वारा आयोजित किया गया जो देर संध्या में संपन्न हुआ।
सम्मान समारोह में अवकाशप्राप्त रेल कर्मचारी स्थानीय कुली ऐक्टू संबंधित रिक्शा-तांगा यूनियन अध्यक्ष बिड़ी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मोटर चालक युनियन के अध्यक्ष के अलावे संविदा कर्मी तथा ECREU के केन्द्रीय एवं मंडल स्तरीय दर्जनों नेतृत्वकारी साथियों को पाग चादर और माला से सम्मानित किया गया।
स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रेल ECREU की जीत रेल कर्मचारियों कि जीत बताते हुए सभी रेल कर्मचारियों को बधाई दिए और कहा कि यूनियन स्थाई एवं केंद्रीय मुद्दों के साथ-साथ कर्मचारियों के स्थानीय समस्याओं के निदान करने की ओर मजबूती से पहल किया जाएगा तथा रेल्वे बचाने एवं अधिकारियों द्वारा अनावश्यक कर्मचारियों को किए जा रहे शोषण व दमन पर प्रतिरोध करने की बात कहें ।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर संयुक्त महामंत्री रत्नेश वर्मा मिथिलेश ठाकुर मंडल अध्यक्ष राकेश पासवान मंडल मंत्री कैलाश पासवान मंडल कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव अध्यक्ष दरभंगा मो. इम्तियाज संयुक्त सचिव लालबाबू पासवान कृष्ण कुमार कामत मुस्तफा तस्लीम श्रवण साह जहांगीर जीतेन्द्र कुमार अनिल कुमार हरिओम कुमार एवं दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया।