समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर प्रखंड में भारतीय जीवन बीमा निगम ताजपुर ब्रांच के शाखा प्रबंधक बाबुल प्रसाद ने सपरिवार विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर पहुंचे
जहां मंदिर के मुख्य पुजारी अमरनाथ गिरी की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात भारतीय जीवन बीमा निगम समस्तीपुर, ताजपुर ब्रांच के विकास अधिकारी रविकांत कुमार के नेतृत्व में विद्यापतिनगर व सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के बीमा सलाहकारों के बीच कष्टहारा ग्राम स्थित दृष्टि द विज़न प्ले स्कूल के प्रांगण में एजेंट मीट का आयोजन किया गया।
जहां सर्वप्रथम मिथिला के परंपरा के अनुसार पूरे टीम की ओर से शाखा प्रबंधक बाबुल प्रसाद व उनकी पत्नी सुनीता प्रसाद को पाग , अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ व विद्यापति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए श्री प्रसाद ने बीमा से संबंधित कई जानकारियां अपने बीमा सलाहकारों के बीच साझा किया।
वही इस मौके पर अभिकर्ता गोपाल दुबे ने अपने मधुर स्वरों में मैथली कवि विद्यापति द्वारा रचित पंक्ति को प्रस्तुत कर इस गोष्ठी में चार चांद लगा दी।
मौके पर अभिकर्ता मुकेश कुमार चौधरी , गोपाल दुबे , अविनाश गिरी , बम बम सिंह , राकेश कुमार चौधरी , गौतम भट्ट राजकुमार संदीप कुमार अनुपम कुमार सिंह , विवेक कुमार , मोहम्मद अफरोज , सुमित कुमार नीरज संजीव कुमार झा साहित सहायक अभिकर्ता अंकिता कुमारी , सुनैना देवी , आशा देवी व अन्य लोग मौजूद थे।