मधुबनी: मधेपुर प्रखंड के कोसी दियारा क्षेत्र के लोगो को अब पटना जाने में सहूलियत मिलेगी।बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बस सेवा की शुरुआत की है।
जिसका विधिवत परिवहन मंत्री शिला मंडल ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की आपको बतादें कि मधेपुर प्रखंड के कोसी दियारा बसिपटी चौक से द्वालख ,भेजा भलूआही, तरडीहा, किसनी पट्टी फुलपरास होते हुए पटना तक चलेगी
यह बस सुबह पांच बजे बसिपटी चौक से रवाना होगी तथा पटना से साम पांच बजे बसिपटी चौक के लिए खुलेगी.इस अवसर पर मंत्री शीला मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ़ करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बाद कोसी दियारा इलाके के लोगों को आवागमन की सुविधा आसान हुई है
इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है.कोसी दियारा जैसे दुर्गम इलाके में पक्की सड़क और पुल पुलियों का जल बिछा है. इस क्षेत्र के लोगो को सालोभर आवागमन का सहारा एकमात्र नाव ही था
अब यहां से सीधे बस से लोग पटना पहुंचेंगे. मौके पर अशोक झा, उर्फ लाल झा, लालेश्वर सिंह, रामचंद्र मंडल, संजीव ठाकुर, जयकिशोर मंडल, महादेव मंडल, रणजीत चौपाल, शत्रुघ्न यादव सहित दर्जनों लोग थे
Report by Rnjeet Kumar Mishra, Madhubani