गुड फ्राइडे पर देवीसराय चर्च में हुई प्रार्थना सभा
लोगों ने मानव कल्याण के लिए प्रभु यशु के बलिदान को किया याद
प्रणय राज/नालंदा,(बिहार):गुड फ्राइडे के दिन ईसाई धर्म को मानने वाले अनुयायी बिहारशरीफ देवीसराय चर्च समेत अन्य गिरिजघरों में जाकर ईसा मसीह को याद किया |गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था ईसाइयों की मान्यता के अनुसार, इस दिन ईसा मसीह ने पूरी दुनिया से बुराई को खत्म करने के लिए अपना बलिदान दिया था.गुड फ्राइडे के दिन ईसाई सुमुदाय इसे बड़े शोक के रूप में याद करते हैं और फास्टिंग भी करते हैं.साथ ही इस दिन लोग गिरजाघर जाकर ईसा मसीह को याद करते हैं और प्रार्थना भी करते हैं. देवीसराय चर्च के फादर प्रेम कुमार ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह के बलिदान और उनके अंतिम शब्दों को खास घटनाओं के रूप में दर्शाया जाता है.वहीं, ईस्टर संडे 31 मार्च को मनाया जाएगा.