
पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा रंगरा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया
शुभम कुमार/भागलपुर:पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत रूम, सी०सी०टी०एन०एस० कक्ष एवं सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया गया।थाना में संधारित निम्न पंजियों / संचिकाओं क्रमशः गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आर०टी०आई० पंजी, आगन्तुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी एवं तख्तियां का अवलोकन कर अद्यतन रखने।
लंबित कांडों की समीक्षा कर संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को त्वरित निष्पादन करने।
सी०सी०टी०एन०एस, थाना सिरिस्ता से संबंधित कार्यों की अद्यतन रखने।
अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने।
लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों / वारंटी की गिरफ्तारी करने हेतु।
सुरक्षा व्यव्यस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, ए०टी०एम०, पेट्रोल पंप अन्य वित्तिय संस्थाओं पर निगरानी रखने ।
थाना में नियमित रूप से नोटिस निर्गत कर क्रिमिनल परेड कराने एवं नए दागियों को चिह्नित करते हुए उनपर कार्यवाही करने।
थाना में नियमित रूप से भूमि विवाद बैठक करने।
वायरलेस सिस्टम पर सतत् निगरानी रखने।
रात्रि गश्ती एवं वाहन चेकिंग पर विशेष ध्यान देने।
थाना क्षेत्र के सभी दागियों को सत्यापित करने, उनके गतिविधियों पर नजर रखने।
थाना परिसर की स्वच्छता, अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को ईमानदारी, अनुशासन तथा तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने।