पांकी के कृष्णा सोनी के घर में हुई डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा,चार अपराधी गिरफ्तार
पलामू,(झारखंड):पुलिस ने पांकी थाना के गजबोर स्थित कृष्णा सोनी के घर में हुई डकैती कांड का खुलासा कर लिया है। घटना में शामिल 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटा गया सोना, चांदी, मोबाइल तथा घटना में प्रयोग किया गया लोहे का रड, देसी एटर हथियार, हेक्सा कटर को बरामद किया है। गौरतलब हो कि 24 अक्टूबर 2024 की रात अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने कृष्णा सोनी के घर में घुसकर हथियार के बल पर लूट पाट किया था। पलामू एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लूटपाट घटना को खुलासा करने के लिए कमेटी का गठन किया। पुलिस ने मामले की खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।