फिल्म की स्क्रिनिंग में पहुंचे सुजीत उपाध्याय:झारखंड में फ्लिम उद्योग की अपार संभावनाए हैं

रांची:झारखंड फिल्म बोर्ड के मेंबर सुजीत उपाध्याय फ्लिम की स्क्रिनिंग में पहुंचे श्री उपाध्याय ने कहा झारखंड में फिल्म उद्योग की अपार संभावनाए हैं और हमें इसे आगे लेकर जाना है उन्होंने कहा हेमंत सरकार भी लगातार इसके बेहतरी के लिए काम कर रही है.indiaprimenews.in से खास बातचित में श्री उपाध्याय ने कहा झारखंड की नई पीढ़ी के लिए अब झारखंड में अपार संभावनाए बनती दिख रही है क्योकि अब झारखंड में फिल्मो की शूटिंग हो रही है जिससे यहाँ के बच्चों को काम मिलेगा और जिससे पुरे झारखंड की उन्नति होगी.वही मौके पर कई लोग उपस्तिथ थे.