रोगी कल्याण समिति की बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संपन्न
रोगी के हित में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने समेत कई प्रस्ताव पारित किया गया
चंदवा,(झारखंड):सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, इसमें मोक्ष वाहन का संचालन, एम्बुलेंस सेवा, शौचलय, लाईट की व्यवस्था, सोलर की स्थिति, ड्राईवर की कमी, खराब पड़े जलमीनार, जनरेटर, एलईडी टीवी टीवी, एक चिकित्सक डॉक्टर नंदकुमार पांडे को छोड़ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर चर्चा किया गया, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि अस्पताल का एक चिकित्सक नंदकुमार पांडे को छोड़ कर तीन चिकित्सक डॉक्टर शंभू चौधरी, डाक्टर प्रकाश बड़ाईक, डॉ0 नीलीमा कुमारी का प्रतिनियुक्ति दुसरे प्रखंडों में कर दी गई है, इससे ईलाज की व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जो रोगियों के खिलाफ है, उन्होंने रोगीयों के हित को देखते हुए प्रतिनियुक्ति किए गए तीनों चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति समाप्त करने का प्रस्ताव रखा, साथ ही ओपीडी का एलईडी टीवी चालू कराने पर जोर दिया।रोगीयों के पुर्जे में पांच रुपए शुल्क लगाने का प्रस्ताव पर समाजसेवी रामयश पाठक ने आपत्ति जताया।प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि रोगियों के हित के लिए एवं स्वास्थ्य सेवा सुदृढ करने के लिए जो भी कार्य करना पड़े उसे किया जाएगा, स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी न हो इसका ध्यान रखें, एम्बुलेंस का संचालन सरकार के गाईड लाईन के अनुसार करें।उप प्रमुख अश्वीनी मिश्रा ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा बेहतर से बेहतर मिले इसका प्रयास किया जाय।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नंदकुमार पांडे ने कहा कि संसाधनों की कमी के बाद भी हम चिकित्सक और कर्मी ईलाज के लिए 24 घंटे तत्पर हैं।मोक्ष वाहन का संचालन, एम्बुलेंस सेवा, शौचलय को ठीक करने, लाईट की व्यवस्था दुरूस्त करने, सोलर को बनाने, ड्राईवर की कमी को जरूरत अनुसार उपलब्ध कराने, खराब पड़े जलमीनार, जनरेटर, एलईडी टीवी टीवी को बनाने, प्रतिनियुक्ति किए गए तीनों चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने के लिए प्रस्ताव जिला मे भेजने का निर्णय लिया गया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नंदकुमार पांडे, डॉ0 शंभू चौधरी, डाक्टर तरुण जोश लकड़ा, उप प्रमुख अश्वनी मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, समाजसेवी रामयश पाठक, राजकूमार साव, बीपीएम मीरा केशरी, अस्पताल कर्मी प्रवीण कुमार भोला, धनेश्वर प्रसाद, त्रिलोकी सिंह व अन्य शामिल थे।