भागलपुर: सेंट कैरेंस स्कूल नारायणपुर में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया। कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के द्वारा अलग अलग विषयों पर माडल का प्रदर्शन किया गया।
कक्षा 8 के बच्चों ने हावड़ा ब्रिज सिंचाई तंत्र आदि मॉडल को प्रस्तुत किया कक्षा 3 के बच्चों ने ज्वालामुखी का मॉडल प्रस्तुत किया तो वही कक्षा 7 के बच्चों ने सिक्योरिटी अलार्म को दिखाया कक्षा 6 के छात्रों के द्वारा वॉटर प्यूरीफायर सिस्टम को प्रदर्शित किया गया
कक्षा 5 के बच्चों ने पवन ऊर्जा और हाइड्रो पावर को प्रदर्शित किया। इस प्रदर्शनी में सत्यम सिंह, भारती निधि शर्मा, दीपिका सान्याल, प्रियांशु कुमार, शिवम कुमार, अलका आदित्य अंबास्कर, तलहत परवीन, इशिका कुमारी, योगेश कुमार, गुलाब शाह, परवीन राधिका, कुमारी आदि की भूमिका सराहनी रही
मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य रोशन लाल कंबोज विज्ञान के शिक्षक अमूल्य कुमार वर्मा एवं वहां के पुस्तकालय अध्यक्ष अजीत कुमार ने बच्चों के प्रयास की सलाहना की विद्यालय के प्रशासक महोदय एवं एंबेसडर ने बताया कि इस तरह का आयोजन हर वर्ष आयोजित की जाती है।