टोरी फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू कराने के लिए माकपा ने खून से मांगपत्र प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री और सड़क परिवहन मंत्री को लिख डाला
डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह ने मांगपत्र लिया,मांगपत्र भेजने और इस दिसा में जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई करने के आश्वासन दिए
खून से लिखे मांगपत्र को हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन किया, केंद्र राज्य सरकार और एनएच विभाग के खिलाफ नारेबाजी की
कहा केंद्र और राज्य सरकार एवं एनएच विभाग, रेल मंत्रालय को जगाने के लिए खून बहाना पड़ रहा है
लातेहार,(झारखंड):मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने टोरी – चंदवा एनएच 99 न्यु 22 में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने को लेकर अपने खून से मांगपत्र लिख डाला।मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के पदनाम खून से लिखे मांगपत्र को डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह को सौंपा गया। जिसमें फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग की गई है।इसके पहले समाहरणालय स्थित नगर पंचायत कार्यालय परिसर में माकपा कार्यकर्ता एकत्र हुए, अपने – अपने शरीर से खून निकलवाया, इसी खुन से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के संबोधित मांग पत्र तैयार किया, लिखने के दौरान कलम के जगह बरस और स्याही के जगह खून का इस्तेमाल किया।खून से लिखे मांगपत्र को हाथों में लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया, केंद्र, राज्य सरकार और एनएच विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया।पार्टी के जिला सचिव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि टोरी फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है, पैसा भी आवंटित कर दिया गया है, जमीन की अधिग्रहण भी हो चुका है दिनांक 03 अप्रैल 2021 को सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने आरओबी का आउनलाईन शिलान्यास भी कर दिए हैं लेकिन एनएच विभाग की लापरवाही के कारण कार्य शुरू नहीं हुआ, संबंधित विभाग सोई हुई है, केंद्र और राज्य सरकार, व रेलवे विभाग एवं एनएच विभाग को जगाने के लिए खून बहाना पड़ रहा है।वरिष्ठ नेता अयुब खान ने कहा कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर घंटों जाम में फंसकर बिमार मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं इसके बाद भी इस समस्या समाधान के लिए किसी को कोई चिंता नहीं है।रेलवे क्रॉसिंग जाम से प्रतिदिन लाखों ग्रामीण परेशान हैं, जाम पर घंटों फंसे रहने के कारण महिलाओं का प्रसव और बिमार व्यक्तियों की मौत रेल क्रॉसिंग पर ही हो जा रही है।टोरी जंक्शन व्यस्त रेलमार्ग है तीन रूट रांची – लोहरदगा से टोरी, टोरी से बालूमाथ, हावड़ा से टोरी भाया दिल्ली समेत अन्य महानगरों तक रोजाना करीब सैंकड़ों गुड्स ट्रेन और दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों का आना जाना लगा रहता है, जिसके कारण फाटक बंद ही रहता है, शिर्फ लोगों को पास करने के लिए तीन चार मिनट खोल दिया जाता है, एनएच पर फाटक होने के कारण फाटक से हजारों छोटी बड़ी दो पहिया और चार पहिया वाहन से प्रत्येक दिन लाखों लोग गुजरते हैं जो रेलवे क्रॉसिंग जाम में आधे से अधिक घंटे तक फंसे रहते हैं, जाम में मरीज लिए एम्बुलेंस भी फंस जाती है, दर्जनों मरीजों की मौत फाटक जामपर फंसने से हो चुकी है।रेलवे क्रॉसिंग जाम समस्या से झारखंड की आधी आबादी प्रभावित है।नेताओं ने कहा कि निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं की गई तो तीखा आंदोलन किया जाएगा।कार्यक्रम में जिला सचिव सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता अयुब खान, शोभन उरांव, हनुक लकड़ा, पचु गंझु, रसीद मियां, मो0 फैजान, द्वारीका ठाकुर, बासु उरांव, परवेज खान, प्रमोद उरांव, निलेश उरांव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।