
भागलपुर:शिवरात्रि के अवसर पर भव्य रूप से बारात निकली
शुभम कुमार/भागलपुर:शिवरात्रि का भाव रूप से बारात निकल गया भागलपुर नाथनगर में भाव रूप से सभी मंदिर से निकल गया विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव देवाशीष बनर्जी भावेश यादव संजय कुमार शंकर यादव शिव शंकर सिंह अशोक शाह पिंकू कुमार पूजा समिति की पूरी टीम दिन रात लगे हुए हैं सभी स्थानों के शांति सद्भाव भाईचार के साथ जिला प्रशासन का भी भरपूर हुई.